![Shaurya News India](backend/newsphotos/1651735054-Screenshot_20220505_124903.jpg)
गोड्डा : पुलिस ने 60 बोतल प्रतिबंधित दवा के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है. छापेमारी के दौरान डायलेक्स-डीसी 100 एमएल सिरप की 60 बोतल के साथ आरोपी अमित कुमार गुप्ता को गिरफ्तार किया गया है. यह दवाएं साथ सरकंडा स्थित एक घर पर छापेमारी कर जब्त की गई है.
यह जब्त प्रतिबंधित दवा कैमिस्ट की दुकान पर डॉक्टरों के परामर्श पर ही बेची जा सकती है। लेकिन अमित ने इसे धंधा बनाकर नशाखुरानी गिरोह को ऊंची कीमत पर मुहैया कराता था। सिरप की ज्यादा मात्रा में इस्तेमाल से बहुत तेज नशा होता है.
बता दें कि अमित का सरकंडा के पास दुकान है, जहां वह ग्राहकों से डील करता था व घर से लाकर दवा देता था। इसकी सूचना नगर पुलिस निरीक्षक मुकेश कुमार पांडेय को मिली तो, उन्होंने प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी के साथ छापेमारी की। पुलिस इस नशे के नेटवर्क को खंगाल रही है.