Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

चंदौली/डीडीयू नगरः अपर पुलिस महानिदेशक रेलवे पीयूष आनन्द, पुलिस महानिरीक्षक रेलवे एस.के. सिंह, पुलिस अधीक्षक रेलवे प्रयागराज सिद्धार्थ शकर मीणा एवं पुलिस उपाधीक्षक रेलवे वाराणसी सुनील कुमार सिंह के द्वारा रेलवे स्टेशनों, सर्कुलेटिंग एरिया एवं ट्रेनों में बढ़ती चोरी एवं तस्करी की घटनाओं की रोकथाम एवं अपराधियों की गिरफ्तारी व बरामदगी के लिए चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना जीआरपी डीडीयू के प्रभारी निरीक्षक सुरेश कुमार सिंह के निर्देशन में निरीक्षक मनोज यादव मय हमराह पुलिस बल द्वारा रेलवे स्टेशन डीडीयू के प्लेटफार्म नं0-3/4 के पास से एक संदिग्ध व्यक्ति विक्रम कुमार यादव पुत्र बैजू यादव निवासी बांके बाजार थाना बांकेबाजार जिला गया को पकड़ा गया.

जिसके पास से एक पिट्ठू बैग में 05 सोने की सिल्ली व 02 अर्नामेन्ट सोने की कुल वजनी 1855.690 ग्राम बरामद किया गया. जिसको विधिक कार्रवाई के लिए आयकर विभाग वाराणसी को नियमानुसार सुपुर्द किया गया. बरामद माल की कीमत 94 लाख 80 हजार 806 रुपये आंकी जाती है. बरामद सामानों को युवक ट्रेनों के माध्यम से तस्करी करता था. जिस पर पुलिस संबंधीत धारा लगाते हुए अग्रिम कार्रवाई करने में जुट गई।

 

 

 

रिपोर्ट रौशन सिंह

इस खबर को शेयर करें: