Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

भदोहीः खबर जनपद भदोही से है जहां पुलिस अधीक्षक डॉ अनिल कुमार के निर्देशन में जनपद के रास्ते अवैध तस्करी करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही करने के लिए जनपद के समस्त स्थानों को निर्देशित किया गया है। निर्देश के इसी क्रम में 15 सितंबर 2022 को ग्राम कठौता ओवर ब्रिज पश्चिम छोर थाना गोपीगंज से समय रात साढ़े 11 बजे पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अंतर्राज्यीय शराब तस्कर गैंग के सरगना सहित कुल 3 तस्करों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.


गिरफ्तार अभियुक्तों में मलखान सिंह पुत्र स्वर्गीय नत्थू सिंह तथा गजेंद्र मौर्या पुत्र कृपाल सिंह मौर्या रुस्तमपुर थाना बिल्लारी जनपद मुरादाबाद के रहने वाले हैं जबकि अमरीश मौर्या पुत्र प्रकाश मौर्या इब्राहिमपुर मिर्जा थाना गढ़ी भारतल का निवासी है। गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से 607 पेटी ( 5429.88 लीटर ) अवैध अंग्रेजी शराब के साथ तस्करी में प्रयुक्त एक ट्रक बरामद किया गया. कुल बरामदगी की कीमत 55 लाख रुपए आंकी गई है.


पूछताछ अभियुक्तों ने बताया कि अवैध शराब मुरादाबाद से लदवाकर बिहार में बेचने के लिए ले जा रहे थे।  ट्रक चालक मलखान सिंह ने बताया कि पैसों के लेनदेन की जिम्मेदारी उसकी है। इसके लिए उसे ट्रक मालिक अभय सिंह द्वारा निर्देशित किया गया था। 


ट्रक चालक मलखान सिंह ने कहा कि वह प्राप्त पैसों को ट्रक मालिक अभय सिंह व अपने दो साथियों अमरीश मौर्य और गजेंद्र मौर्य को में बांट देता है। ट्रक चालक ने बताया कि अवैध शराब की तस्करी ट्रक का नंबर बदलकर करते हैं। ट्रक चालक के अनुसार उनका अवैध शराब तस्करी का एक  सुसंगठित गिरोह है जिसके अर्जित धन से वे लोग अपनी सुख-सुविधाओं की आपूर्ति करते हैं। 


गिरफ्तारी करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक गोपीगंज सदानंद सिंह , उप निरीक्षक रमेश प्रताप सिंह , हेड कांस्टेबल अश्विनी सिंह , हेड कांस्टेबल अनिरुद्ध वैशवार, कांस्टेबल अमरेश मिश्रा , कांस्टेबल हरिकेश यादव , कांस्टेबल प्रमोद यादव , कांस्टेबल अरविंद यादव , कांस्टेबल धीरेंद्र यादव व हेड कांस्टेबल कंचन सिंह आदि शामिल रहे.


रिपोर्ट- विजय कुमार तिवारी

इस खबर को शेयर करें: