![Shaurya News India](backend/newsphotos/1666247490-Screenshot 2022-10-19 233133.png)
भदोहीः गोपीगंज पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए नगर के एक पटाखा कारोबारी के तीन ठिकानों पर छापेमारी कर आठ पेटी अवैध पटाख बरामद किया है. पकड़े गये पटाखे की कीमत एक लाख रुपए बताया गया जिसे कब्जे में लेकर पुलिस कार्रवाई कर रही है. पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर प्रभारी निरीक्षक सदानंद सिंह ने चौकी प्रभारी संजय यादव को नगर मे विशेष सतर्कता बरतने की हिदायत दी थी.
बुधवार को चौकी प्रभारी संजय यादव पुलिस बल के साथ नगर के बहुचर्चित पटाखा कारोबारी रामचन्द्र गुप्त के खड़हट्टी, रघुनाथपुर,और ककराही सहित अन्य गोदामो पर छापेमारी की दौरान ककराही के गोदाम से पुलिस को आठ पेटी अवैध पटाखा मिला जिंन्हे पुलिस कब्जे में लेकर कार्यवाही करने में लग गयी है .
मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है, वहीं नगर में एक के बाद एक छापेमारी होने की सूचना मिलते ही नगर के अन्य पटाखा कारोबारियों में हड़कम्प मचा रहा. बताते चले नगर में कुछ और भी पटाखा कारोबारी अवैध रूप से पटाखा का कारोबार करते है जिनकी तलाश में गोपीगंज पुलिस कर रही है.
रिपोर्ट- जलील अहमद