Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

लखनऊः उत्तर प्रदेश में बिजली बकायेदारों के लिए प्रदेश सरकार ने बड़ी योजना के तहत लोगों को बकाया मुक्त कराए जाने के लिए अभियान चला रही है.  जिस में शामिल होने के साथ लोग बकायदारी से मुक्त हो सकते हैं. वही ऊर्जा मंत्री अरविंद शर्मा ने योजना के माध्यम से 20 लाख लोगों लाभ दिलाने और इस योजना में शामिल होने वालों को 30 से 40% तक की छूट दिए जाने का भी दावा किया है.  ऊर्जा मंत्री अरविंद शर्मा ने कहा कि उत्तर प्रदेश के विद्युत उपभोक्ताओं के लिए जिनके पास बिल का बकाया है. 

उनके लिए एक माह पहले माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अनुमति से हम लोगों ने हमारे ऊर्जा विभाग ने एक बहुत ही अच्छी एक मुश्त समाधान योजना लेकर आये हैं. ओटीएस मुक्त योजना है. इसमें वर्तमान स्थिति में 20 लाख से ज्यादा लोग शामिल हो चुके हैं और 1500 करोड़ रूपया जो उसकी किस्त है कि वह जमा हो चुका है. यह योजना 3 दिन में समाप्त होने वाली है. इसलिए इन 3 दिनों में बड़ी संख्या में लोग शामिल हो इस योजना के माध्यम से उनके दिल में 30 से 40% की छूट मिल रही है.

रिपोर्ट- सोनू चौधरी

 

इस खबर को शेयर करें: