Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

मिर्जापुरः विंध्याचल  धाम क्षेत्र में सरकारी  जमीन पहाड़ को काटकर दुकान लगाया जा रहा है. दुकान काली खोह  मंदिर से महज कुछ दूर  पहले रोड के दाएं और बाएं दोनों तरफ पहाड़ को काटकर दुकान लगाया जा रहा हैं और उन्हीं दुकानों को बाद में हटाने का कार्य जब होगा तो प्रशासन को भारी मशक्कत करनी पड़ सकती है. वह जमीन किसी की रजिस्ट्री नहीं है ना ही कोई रजिस्ट्रेशन करवाया गया है. वन विभाग की जमीन पहाड़ को किनारे किनारे से काटकर दुकान लगाया जा रहा है.


वहीं काली खोह मंदिर से महज कुछ दूर पहले से ही ,  पहाड़ को काटकर दुकान लगाया गया है अवैध तरीके  कुछ स्थानीय दबंगों के द्वारा पहाड़ को काटकर दुकान लगाया गया है और उन्हीं दुकानों को भारी भरकम धन  महीने के तौर पर वसूला जाता है और वही दूरदराज से आ रहे भारी संख्या में दर्शनार्थियों को जाम जैसी स्थिति से निपटने पड़ते है. रोड पर दुकान लगाकर अवैध तरीके से सरकारी जमीन पर कब्जा कर बैठे हैं जो श्रद्धालुओं को नवरात्र में आने वाले काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है.

रिपोर्ट- भोलानाथ यादव

इस खबर को शेयर करें: