Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:


लखनऊः उत्तर प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष और विधान परिषद सदस्य लक्ष्मण प्रसाद आचार्य को सिक्किम का राज्यपाल बनाया गया है. सिक्किम के राज्यपाल रहे गंगा प्रसाद की जगह अब लक्ष्मण प्रसाद आचार्य लगें.  नियुक्ति पर उन्होंने महामहिम राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के प्रति आभार व्यक्त किया है. उन्होंने फेसबुक पर लिखा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लुक ईस्ट पॉलिसी के अंतर्गत पूर्वोत्तर राज्यों का विशेष महत्व है. यह दक्षिण एशिया के प्रवेश द्वार है जिनसे हमारा गहरा सांस्कृतिक और भावनात्मक नाता है. उन्होंने लिखा, केंद्र की नीतियों के मुताबिक राज्य की जनता की आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए प्रण-प्राण से अपने संवैधानिक दायित्व का निर्वहन करूंगा.
 

इस खबर को शेयर करें: