Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

वाराणसीः संकट मोचन दर्शन दर्शन पूजन कर सिक्किम के राज्यपाल लक्ष्मण आचार्य ने अपने राज्य के लिए सुख समृद्धि का बाबा संकटमोचन से आशीर्वाद मांगा. वहीं इस दौरान संकट मोचन दरबार में पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था का इंतजाम रहा बता दें कि सिक्किम के राज्यपाल लक्ष्मण आचार्य चार दिवसीय दौरे पर अपने जी जनपद से मंगलवार को वाराणसी पहुंचे.

वहीं, पहले उन्होंने मालवीय जी की प्रतिमा सहित कई महापुरुषों की प्रतिमा पर पुष्प माल्यार्पण कर नमन किए दौरे के दूसरे दिन संकट मोचन मंदिर में दर्शन पूजन करने पहुंचे. इस दौरान राज्यपाल लक्ष्मण आचार्य जी ने कहा कि श्रीराम भगवान ने कहां है जननी और जन्मभूमि स्वर्ग से भी महान होती है मैं उसी का हिस्सा हूं. राज्यपाल लक्ष्मण आचार्य  ने कहां की मेरा भाग्य है कि संकट मोचन दर्शन करने का आज मुझे सौभाग्य प्राप्त हुआ. जहां मैंने अपने देश और राज्य के लिए सुख समृद्धि की कामना की

साथ ही उन्होंने कहां की काशी विश्व की सबसे बड़ी सांस्कृतिक राजधानी है, सौभाग्य की बात है कि सांस्कृतिक गरिमा के अनुरूप सुंदर काशी का निर्माण हो रहा है. जिसे देखने के लिए देश-विदेश से लोग काशी आ रहे हैं.

रिपोर्ट- मंजू द्विवेदी
 

इस खबर को शेयर करें: