Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

डाला : चोपन विकासखंड अंतर्गत पनारी ग्राम पंचायत के पनारी खास कस्बा स्थित पंचायत भवन में "ग्राम समाधान दिवस" प्रत्येक सोमवार के आयोजन के क्रम में, 3 अक्टूबर 2022 को समाधान दिवस का आयोजन ग्राम प्रधान प्रतिनिधि लक्ष्मण यादव की अध्यक्षता में जन सुनवाई की गई.


    समाधान दिवस में आवेदक राजेश कुमार पनारी खास टोला (ओबरा गांव) ने प्रार्थना पत्र देकर खाद्यान्न वितरण में कोटेदारों को ऑनलाइन वितरण करने हेतु प्रार्थना पत्र दिया. जानकारी के लिए आपको बताते चलें की पनारी ग्राम पंचायत में पांच कोटे की दुकान संचालित है. जिसमें रामकिशुन, दौली देवी, सुरेश कुमार, खाद्यान्न का वितरण ऑफलाइन होता है. वही विनय कुमार एवं त्रिवेणी का ऑनलाइन खाद्यान्न वितरण संचालित होता है.


 प्रधान प्रतिनिधि लक्ष्मण यादव ने बताया शिकायतकर्ता की समस्याओं को नोट कर लिया गया है. तत्पश्चात कार्रवाई कर अगली बैठक में निस्तारण किया जाएगा. वहीं, प्रतिनिधि ने यह भी बताया कि पनारी बड़ा ग्राम पंचायत होने के कारण, दूर- दराज के लोग, अपनी समस्या लेकर पंचायत भवन पनारी खास नहीं पहुंच पाते हैं. जिस कारण अगली बैठक सामुदायिक भवन करमसार मे निर्धारित दिन सोमवार को आयोजित होगा.


  इस दौरान प्रधान प्रतिनिधि लक्ष्मण यादव, नोडल अधिकारी शिवराज सिंह j.e. आरएस विभाग, ग्राम विकास अधिकारी सुनील यादव, सहायक पंचायत नैंसी सरोज, रोजगार सेवक अमरनाथ कनौजिया, युगल बिहारी वार्ड पांच सदस्य, रामप्रसाद खरवार वार्ड 4 सदस्य, हनुमान पटेल वार्ड तीन सदस्य, गुलाम, राजेश कुमार, मुंशीलाल, मुनेश कुमार आदि लोग उपस्थित रहे.

रिपोर्ट- अशोक कनौजिया
 

इस खबर को शेयर करें: