अयोध्याः ग्राम पंचायत अधिकारी विजय की पिटाई का मामला सामने आया है जिसमें जनपद के ग्राम पंचायत अधिकारी व ग्राम विकास अधिकारियों ने विकास भवन का घेराव किया और मुख्य विकास अधिकारी कार्यालय के सामने नारे बाजी की. साथ ही प्रधान पति योगराज यादव की गिरफ्तारी की मांग, गिरफ्तारी न होने पर कार्य बहिष्कार की चेतावनी दी.
आपको बाता दें कि 3 फरवरी से जिला मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन शुरू होगा, मवाई ब्लॉक के सिपहिया कोटवा गांव का मामला है. प्रधान पति योगराज यादव ने ग्राम पंचायत अधिकारी विजय की पिटाई की थी. मारपीट की घटना सीसीटीवी में कैद हो गई थी. प्रधान पति योगराज यादव व उनके साथियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है.
रिपोर्ट- क्षितीज साधवानी