Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

अयोध्याः फतेहगंज क्रासिंग के निकट हनुमान मंदिर के पास दूसरे जेष्ठ मंगलवार के दिन एक भव्य भंडारे का आयोजन किया गया.


यह आयोजन यस म्यूजिकल ट्रस्ट के तत्वाधान में किया गया यस म्यूजिकल ट्रस्ट की अध्यक्ष संगीता आहूजा ने ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि यह आयोजन प्रत्येक बड़े मंगलवार को एक भव्य रूप से किया जाता है यस म्यूजिकल ट्रस्ट द्वारा चने और केले  का प्रसाद श्रद्धालुओं को वितरण किया गया.

जिसमें लगभग 1500 राहगीरों ने प्रसाद ग्रहण किया इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से यस म्यूजिकल ट्रस्ट की अध्यक्ष संगीता आहूजा कोषाध्यक्ष निष्ठा मिश्रा सचिव नीलम श्रीवास्तव काजल पाठक मेंबर सत्या जायसवाल, सुधा मित्तल, सुनीता पाठक, मेनका, मोहित खत्री, शशि एवं बबीता यादव विशाल भंडारे में मौजूद रही
 

इस खबर को शेयर करें: