अयोध्याः सिद्ध पीठ खाटू श्याम दरबार नाका हनुमानगढ़ी स्थित तीसरे बड़े जेष्ठ मंगलवार के दिन ईदगाह के सामने जल पियाऊ था. सिविल लाइन गांधी पार्क पर आधार हाउसिंग फाइनेंस द्वारा अनूप कुमार वैश्य के तत्वधान में पूड़ी सब्जी बुंदिया का भव्य भंडारे का आयोजन भी किया गया. नाका हनुमानगढ़ी भंडारे के आयोजक मुकेश श्रीवास्तव के द्वारा किया गया. जिसके मुख्य अतिथि गिरीश पति त्रिपाठी मेयर अयोध्या ने पत्रकारों से बात की और कहा यह आयोजन तीसरे बड़े मंगलवार को एक भव्य रूप से किया जाता है.
जिसके द्वारा चने और पूड़ी सब्जी एवम् बूंदीया आइस्क्रीम का प्रसाद श्रद्धालुओं को वितरण किया गया. जिसमें लगभग इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से इनरव्हील मैत्री क्लब की प्रेसिडेंट रत्ना जायसवाल , संगीता आहूजा कोषाध्यक्ष निष्ठा मिश्रा सचिव नीलम श्रीवास्तव काजल पाठक मेंबर सत्या जायसवाल, सुधा मित्तल , श्रीमती साधना श्रीवास्तव, विजय दुबे श्रीमती सुषमा दुबे तथा आदि लोग भंडारे में मौजूद रहे.
रिपोर्ट- सोनू चौधरी