![Shaurya News India](backend/newsphotos/1664622978-20221001_165004.jpg)
Ayodhya: देवकाली स्थित यूरो किड्स एंड एन. आई.एस स्कूल में ग्रैंड पैरेंट डे का आयोजन किया गया कार्यक्रम की शुरुआत एन आई एस के नन्हे-मुन्ने बच्चों ने ग्रैंड पैरंट्स का स्वागत तिलक व बैच लगाकर किया।
नन्हे-मुन्ने बच्चों ने अनेक मनमोहक प्रस्तुतियां दी जैसे कहानी सुनाया, कठपुतली का कार्यक्रम किया, चित्रकला, कुकिंग एक्टिविटी आदि जिसे देखकर सभी मंत्रमुग्ध हो गए ।
यूरो किड्स की डायरेक्टर अंजलि तिवारी ने बताया कि यूरो किड्स स्कूल में टीएलएम शिक्षण अधिनियम सहायक सामग्री के द्वारा अनेक क्रियाकलाप कराए जाने से बच्चों की ज्ञानइंद्रियों का विकास होता है।मोटर कौशल द्वारा वस्तुओं का हेर फेर की क्षमता विकसित होती है स्थान व दिशा की अवधारणाओं को ऊपर नीचे अंदर बाहर करना पहचानते हैं उन्होंने यह भी बताया कि किस प्रकार घरेलू वस्तुओं का उपयोग करके हम बच्चों को प्रोत्साहित कर सकते हैं.
आज के युग में बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए ग्रैंड पेरेंट्स का जागरूक होना अति आवश्यक है इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए यूरोकिड्स व एन आई एस की अध्यापिकओं का महत्वपूर्ण योगदान रहा।