वाराणसीः चिकित्सको द्वारा की जाने वाली मानव सेवार्थ संस्था स्वामी विवेकानंद ह्यूमन हेल्प फाउंडेशन की ग्रामीण क्षेत्रों में कार्य करने के लिए भुल्लनपुर के गांव मड़ाव में भव्य उद्घाटन हुआ "स्वामी विवेकानंद ह्यूमन हेल्थ केयर नाम से चैरिटेबल ओपीडी का शुभारंभ बृहस्पतिवार को शाम 5 बजे वरिष्ठ पत्रकार तारिक़ आज़मी एवं व्यापारी मंडल के महिला जिला अध्यक्ष सुप्रिया सेठ डॉ0 आर0 के0 बक्शी, डॉ0 अंजलि यादव द्वारा किया गया।
उद्घाटन के पूर्व ही दोपहर 3 बजे से मेडिकल कैम्प का आयोजन किया गया जिसमें 50 से ज्यादा मरीजों की जांच कर उन्हें निः शुल्क दवाये व परामर्श दी गयी ।
डॉ0 बक्शी ने बताया कि हम विभिन्न क्षेत्रों में प्रत्येक रविवार को चिकित्सा शिविर लगाकर लोगो को दवाये व परामर्श देते है हम डॉक्टरों का पहला मकसद लोगो की सेवा होनी चाहिये जिसके परिणामस्वरूप स्वामी विवेकानंद ह्यूमन हेल्प फाउंडेशन के निर्माण किया गया है हम आगे भी हेल्पडेस्क लगाकर लोगो की सेवा करते रहेंगे।
उक्त अवसर पर दो हेल्पलाइन नंबर 07376246101, 09919800108 को भी जारी किया गया है जो व्हाट्सएप से भी कनेक्ट रहेगा और ऑनलाइन परामर्श 24 घंटे दी जा सकेगी व आवश्यकता पड़ने पर चिकित्सक द्वारा उपचार की भी व्यवस्था रहेगी।
जिसमे प्रत्येक दिन अलग अलग डॉक्टर बैठेंगे,गम्भीर बीमारियों के साथ ही प्राथमिक उपचार की भी व्यवस्था हेल्पडेस्क पर रहेगी जिसमे गाँवो के मरीजों को 7 दिनों की दवा निः शुल्क दी जायेगी।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से विशिष्ट अतिथि के रूप में वरिष्ठ पत्रकार तारिक़ आजमी, डॉ0 आर0 के बक्शी के साथ डॉ0 अंजलि यादव,डॉ0 गौरव डॉ0 पवन जायसवाल, व्यापारी मंडल के महिला जिला अध्यक्ष सुप्रिया भट्टाचार्य,शाहीन बनारसी, सिकन्दर मौर्य,मंजू गोस्वामी, बिना सिंह,विजय गोस्वामी, शुभ्रा तिवारी, सुप्रिया सेठ,मो0 सलीम आदि उपस्थित थे।
रिपोर्ट जगदीश शुक्ला