Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

मिर्जापुर : गुरुवार को चुनार नगर में तिरंगा जनसंदेश यात्रा निकाली गई. चुनार नगर के लाल दरवाजा के मदरसा अंजुमन बागे मदीना के सौजन्य से यह यात्रा निकाली गई.

तिरंगा जनसंदेश यात्रा निकालना का मकसद था कि लोगों को घर-घर झंडा लगाने के लिए प्रेरित करना और आजादी के अमृत महोत्सव को धूमधाम से मनाना जनसंदेश यात्रा लाल दरवाजा से निकलकर बैंक ऑफ बड़ौदा होते हुए रस्तोगी तिराहा से कचहरी पहुंची.

कचहरी से होकर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया होते हुए चौक बाजार में आकर समाप्त हुआ. इस दौरान लोगों ने उत्साह पूर्वक हिंदुस्तान जिंदाबाद, भारत माता की जय तथा वंदे मातरम के नारा लगाये.

इस यात्रा में वकील अहमद अंसारी मोहम्मद, नसीम खान, अकबर अली मुबारक राइन कामिल लाइन समीउल्लाह साहब जानी कुरैशी लियाकत राइन मजीद भाई बल्लम खान आशु हाशमी सहित सैकड़ों लोग मदरसे के बच्चे जनसंदेश यात्रा में शामिल रहे.

इस खबर को शेयर करें: