Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

फतेहाबादः फतेहाबाद थाना क्षेत्र के ग्राम छतरियापुरा में गेहूं की फसल में पानी देते समय एक महिला के साथ खेतों में खड़े एक 8 वर्षीय बालक पर जंगली जानवर तेंदुए ने हमला कर दिया. इसके बाद बचाने आई महिला उससे भिड गई. घटना में महिला तथा उसका बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गए. चीख-पुकार सुनकर पहुंचे ग्रामीणों ने किसी तरह उसे भगाया. इसके बाद जानवर जंगल में भाग गया. घटना के बाद घायल महिला तथा  बच्चे को फतेहाबाद के निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है. जहां उनका उपचार किया जा रहा है.


प्राप्त जानकारी के अनुसार फतेहाबाद के ग्राम छतरियापुर में बृहस्पतिवार दोपहर करीब 12:30 बजे किसान पप्पू की पत्नी कमलादेवी अपने 8 वर्षीय नाती  ऋषि पुत्र मनीष के साथ अपने गेहूं के खेत में पानी दे रही थी. अचानक से जंगल की ओर से आए एक तेंदुए ने ऋषि पर हमला बोल दिया. ऋषि की चीख सुनकर कमला देवी ने आव देखा न ताव तेंदुए से भिड़ गई. 
इस बीच तेंदुए ने बच्चे को छोड़कर महिला पर हमला बोल दिया. महिला के पैर और हाथ में गंभीर चोटें आई. इसी बीच उसकी चीख-पुकार सुनकर आसपास खेतों में काम कर रहे ग्रामीण उसकी ओर दौड़ पड़े. ग्रामीणों ने किसी तरह तेंदुए को भगाया. इस दौरान तेंदुआ बच्चे और महिला को छोड़कर जंगल में भाग गया. आनन-फानन में दोनों घायलों को फतेहाबाद के निजी अस्पताल में भर्ती कराया है.

रिपोर्ट- सुशील कुमार गुप्ता

इस खबर को शेयर करें: