वाराणसीः कैंट थाना के पुलिस चौकी अर्दली बजार का स्वरूप बदल गया है जिसका उद्घाटन 26 जनवरी 2023 को शाम 5 बजे डी सी पी वरुणा जोन आरती सिंह द्वारा किया गया काफी खुश हुई पुलिस चौकी के
नये स्वरूप को देख डीसीपी वरुणा आरती सिंह.
कैंट थाने की पूरी टीम को बधाई के साथ चौकी इंचार्ज प्रकाश सिंह की काफी प्रशंसा की गई सैकड़ों की संख्या में आए मेहमान भी काफी खुश हुए.
पूर्व में चार जगह पोस्टिंग के दौरान वहाँ भी कुछ पर्सनल व कुछ जनसहयोग से वहाँ भी चौकी का नवनिर्माण कर पुलिस चौकी का स्वरूप बदल चुके हैं चौकी इंचार्ज प्रकाश सिंह चौहान जिसमें पहले मंडुआडीह चौकी जो कि प्रकाश सिंह चौहान के कार्यकाल में ही निर्माण हुआ था ,उसके बाद नगर निगम चौकी,पहड़िया चौकी, व अब अर्दली बाजार पुलिस चौकी .
अपने कार्यो के लिए प्रकाश सिंह चौहान जहाँ भी जाते है लोगो में काफी लोकप्रिय हो जाते है किसी गरीब को खाना खिलाना हो या सर्दी में ठिठुर रहे लोगो को कम्बल वितरण करने के साथ ही अन्य प्रकार की भी सहायता करते है.
मंडुआडीह कस्बा (चौकी इंचार्ज) रहे प्रकाश सिंह चौहान ने कई कार्य ऐसे किये है जो सराहनीय व कभी ना भूलने वाला है जिनमे एक वाक्या है लॉक डाउन के दरम्यान मंडुआडीह क्षेत्र में एक फरियादी आया था जो कि रिक्शा या टोटो चलाता था उसने एक प्रार्थना पत्र दिया कि उसकी मकान मालकिन उसे किराया ना देने की वजह से घर से निकाल दी है फरियादी को लेकर जब प्रकाश सिंह चौहान जब उसके बताये पते पर पहुंचे तो पता चला कि महिला मकान मालिक एक विधवा है व किराया से ही उसका घर चलता है
महिला की बात सुनकर प्रकाश सिंह ने महिला को अपने पास से 5000₹ दिये व उस फरियादी को ना निकालने का निवेदन किया साथ ही कुछ खाने का समान भी जन सहयोग से दोनों लोगो के लिए भेजवाया.
रिपोर्ट- जगदीश शुक्ला