वाराणसीः मंडलीय रोलर स्केटिंग प्रतियोगिता में बनारस रेल इंजन कारखाना रोलर स्केटिंग एकेडमी के प्रशिक्षुओं ने शानदार प्रदर्शन करते हुये 7 पदक प्राप्त किए. रोलर स्केटिंग एसोसिएशन द्वारा आयोजित मंडल स्तरीय रोलर स्केटिंग प्रतियोगिता जो 4 सितंबर को "द आर्यन इंटरनेशनल स्कूल" में सम्पन्न हुई. उक्त प्रतियोगिता में संस्थान बरेका द्वारा संचालित बरेका रोलर स्केटिंग एकेडमी के प्रशिक्षुओं ने विभिन्न आयु वर्गो में 07 पदक जीते.
1) अंबिका गुप्ता - अंडर 5 कैटेगरी - गोल्ड
2) शाश्वत सिंह - अंडर 7 कैटेगरी - गोल्ड
3) इशिका उपाध्याय - अंडर 7 कैटेगरी - गोल्ड
4)विनायक गुप्ता - अंडर 11 कैटेगरी - गोल्ड
5)अनिकेत पांडे - अंडर 11 कैटेगरी - सिल्वर
6)रितेश सिंह - अंडर 11 कैटेगरी - सिल्वर
7) वैभव कुशवाहा - अंडर 7 कैटेगरी - कांस्य
विजेता प्रशिक्षुओ का सम्मान बरेका इंटर कॉलेज बास्केटबॉल मैदान पर किया गया। मुख्य अतिथि प्राचार्य, बरेका इंटर कॉलेज श्री आर. के. सैनी ने कहा कि इस छोटी सी उम्र में इस तरह की प्रतियोगिताओं में पदक प्राप्त करना व बरेका का नाम रोशन करना बहुत बड़ी उपलब्धि है ।
इस अवसर पर मुकेश शर्मा, अभिषेक उपाध्याय, विवेक सिंह , सुजीत सोनकर, श्रीकांत, अर्चना उपाध्याय ,सुषमा ,शीला इत्यादि गणमान्य नागरिक व अभिभावकगण उपस्थित रहे। कार्यक्रम के प्रारंभ में अतिथियों का स्वागत श्रीमती सीमा तथा धन्यवाद ज्ञापन संस्थान के सचिव श्री आलोक कुमार सिंह ने किया ।
रिपोर्ट- शांतनु चक्रवर्ती