![Shaurya News India](backend/newsphotos/1662128870-IMG-20220902-WA0027.jpg)
सोनभद्र/डाला: स्थानीय नगर पंचायत स्थित सुधीर सिंह के आवास पर गुरुवार की शाम जय मां दुर्गा पूजा सेवा समिति के निवर्तमान अध्यक्ष पवन शर्मा की अध्यक्षता में आगामी दुर्गा पूजा मनाये जाने को लेकर बैठक संपन्न हुई. जिसमें सर्वसम्मति से योगेंद्र सिंह उर्फ गुड्डू पटेल को अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी सौंपी गई, तो वहीं उपाध्यक्ष राजवंश चौबे,मुकेश जैन और राजू शुक्ला को मनोनीत किया गया.
महामंत्री गिरीश तिवारी व सचिव के रूप में अंशु पटेल,गोविंद भारद्वाज को चुना गया कोषाध्यक्ष रूप में मनोज चौरसिया और प्रवक्ता के रूप में नीरज पाठक को नियुक्त किया गया.
इस अवसर पर मनोज शुक्ला, श्री प्रकाश पांडे ,सुभाष पाल ,राकेश जायसवाल ,रजत, गोविंद भारद्वाज ,सोनू सिंह, सहित बड़ी संख्या में समिति के लोग उपस्थित रहे.