वाराणसीः बाबा श्री काशी विश्वनाथ दरबार में दर्शनाथियों के सुलभ दर्शन को लेकर वाराणसी कमिश्नरेट में मुकम्मल इंतजाम किए गए हैं। दर्शन पूजन को लेकर किए गए इंतजाम के संबंध में पुलिस उपायुक्त सुरक्षा की तरफ से जानकारी साझा की गई है।
आईए जानते हैं काशी विश्वनाथ दरबार में दर्शन पूजन को लेकर सावन के दूसरे सोमवार पर किए गए इंतजाम के संबंध में_
* -जारी निर्देश के मुताबिक, श्रावण मास के आगामी सोमवार को दिनांक 17-7 -23 को बाबा श्री काशी विश्वनाथ धाम में दर्शनार्थियों के प्रवेश एवं दर्शन के समय निम्नलिखित व्यवस्थाएं रहेगी।
* - फूल -माला, छोटा पात्र में दूध , जल , और मनी पर्स के अतिरिक्त सभी सामग्रियों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा ।
उदाहरण संबंधित__मोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक सामग्री, बड़े बैग, विस्फोटक पदार्थ, आग्नेयास्त्र, कॉस्मेटिक सामग्री इत्यादि।
दर्शनार्थियों से अनुरोध है कि अपने जूते चप्पल भी मंदिर प्रवेश से बाहर ही निकाल कर आए। ताकि उन्हें दर्शन के उपरांत असुविधा न हो।
* - स्पर्श दर्शन और सुगम दर्शन की सुविधा पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगी। तथा
जो भी दैनिक पास जारी किए गए हैं
ओ अमान्य रहेंगे। जो दर्शनार्थी मैदागिन चौराहा की ओर से आएंगे। ओ गेट नंबर 4 के पास बने चेकिंग पॉइंट से प्रवेश करेंगे। और दर्शन के उपरांत, नंदू फेरिया निकास द्वार से निकास करेंगे। जो दर्शनार्थी गोदौलिया चौराहे की ओर से आएंगे, वह बांसफाटक कोतवालपुरा होते हुए ढूंढीराज गणेश चेकिंग पॉइंट से प्रवेश करेंगे। तथा दर्शन के उपरांत नंदू फेरिया निकास द्वार से निकास करेंगे।
* - जो दर्शनार्थी दशाश्वमेध घाट की ओर से आएंगे। वह सरस्वती फटाक से प्रवेश कर वाईएसके -2 चेकिंग पॉइंट से होकर दर्शन के उपरांत सरस्वती फटाक से ही निकास करेंगे। जो दर्शनार्थी नंदू फेरिया प्रवेश द्वार की ओर से प्रवेश करेंगे।वे वाईएसके -1 चेकिंग पॉइंट से होते हुए दर्शन के उपरांत नंदू फेरिया निकास द्वारा से निकास करेंगे। जो दर्शनार्थी ललिता घाट की ओर से आएंगे वे भैरव गेट लाइब्रेरी रैंप चेकिंग पॉइंट से प्रवेश करेंगे। तथा चौक पूर्वी निकास द्वार से
ललिता घाट की तरफ निकास करेंगे।
रिपोर्ट- मंजू द्विवेदी