![Shaurya News India](backend/newsphotos/1653381272-images.jpg)
ज्ञान वापी मास्जिद को लेकर वाराणसी जिला जज की अदालत मंगलवार को फैसला सुनाएगी. फैसला इस बात को लेकर होगा की ज्ञानवापी मामले से जुड़ी किस याचिका पर पहले सुनवाई हो. इस मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर जिला जज डॉ. अजय कृष्ण विश्वेस की अदालत में दोनों पक्षों की बहस लगभग 45 मिनट चलने के बाद सोमवार को फैसला सुरक्षित रख लिया था. मुकदमे की सुनवाई के दौरान पूरे कचहरी परिसर में सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था रही.
वही वादी पक्ष, ने सोमवार को डीजीसी सिविल के प्रार्थना पत्र, अंजुमन इंतेजामिया मसाजिद कमेटी की आपत्ति पर सुनवाई की गई. जज ने सुनवाई के बाद फैसला सुरक्षित रखी है. वाद की पोषणीयता पर मंगलवार को जिला जज का आदेश आएगा. आज इस मामले पर जज अपना फैसला रखेंगे.
रिपोर्ट- श्वेेता सिंह