Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

अयोध्याः जनौरा बाई पास स्थित एच0सी0जे एकेडमी का 12वीं परीक्षा का परिणाम रविवार को घोषित हुआ. इस दौरान सी.आई.एस.सी.ई ने आई.एस.सी कक्षा 12 के बोर्ड परीक्षा का परिणाम शत प्रतिशत रहा. जिसमें टॉप 10 पर प्रथम स्थान पर रिषभ पटेल 89.75% द्वितीय स्थान पर कुशाग्र शुक्ला 86% व द्वितीय स्थान पर अभिषेक मिश्रा 84.5% रहा. वही इस मौके पर प्रबंधक सी पी जैन डॉक्टर शिक्षा जैन एवं प्रधानाचार्य इंदु ओझा और प्रशासनिक अधिकारी अशोक कुमार तिवारी ने बच्चों का मुंह मीठा करा कर बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की. 

इस दौरान स्कूल की प्रधानाचार्य इंदु ओझा ने बताया कि आज हमारे विद्यालय के बच्चों एवं शिक्षक प्रशिक्षण के अथक प्रयास से जिले में आई0सी0एस0सी बोर्ड का रिजल्ट सत प्रतिशत गया. जिसमें हर तरह के संभव प्रयास और बच्चों को शिक्षक एवं शिक्षिकाओं के द्वारा प्रोत्साहित करके उनके भविष्य को उज्जवल बनाना ही हर विद्यालय का दायित्व होता है और हमारे विद्यालय के शिक्षक एवं शिक्षिकाओं ने बच्चों के साथ परिश्रम करके उनके अच्छी शिक्षा की गुणवत्ता का दायित्व निभाया है.

 जिसमे टॉप टेन छात्र में मोहम्मद सैयद कासिम 81.2% युवराज 78.5% अंशिका कौशल श्रेया चौधरी 78%, आकृति सिंह 77.5%, श्रेया रावत 77.5% निशांत 77%,अतुल सिंह 77% अपने विद्यालय का बढ़ाया मान हैं.

रिपोर्ट- क्षितीज साधवानी
 

इस खबर को शेयर करें: