Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

अलीनगरः स्थानीय  अलीनगर क्षेत्र स्थित हिंदुस्तान पेट्रोलियम कार्पोरेशन लि. डिपो के प्रांगण में गुरूवार को अर्धवार्षिक मॉक ड्रिल कर सुरक्षा की जाँच की गयी. यह ड्रिल फैक्ट्री एक्ट के तहत हर छः महीने में की जाती है. इस ड्रिल में एचपीसीएल मुगलसराय डिपो के डिजल टैंक में लिक से आग लगने  का सीनारियो रखा गया था. ड्रिल में लीकेज एवं आग की रोकथाम के लिए बहुत हीं जज्बे के साथ प्रयास किया गया. मॉक ड्रिल में शामिल एचपीसीएल के मुख्य डिपो प्रबंधक श्री सुब्रज्योति रहा रॉय ने ड्रिल के दौरान पानी के संरक्षण एवं उसके उचित उपयोग होने की बिंदु पर चर्चा किया.

ड्रिल में एचपीसीएल के सुरक्षा अधिकारी सुमित कुमार डे ,परिचालन अधिकारी अवनिश कुमार , देवाशीष कुमार  एवं सुधांशु सिंह मौजूद रहे. इस दौरान माकड्रिल मे सहयोग करने के लिए म्यूचुअल एड कमिटी के सदस्य, आईओसीएल मार्केटिंग के वैभव तिवारी एवं आईओसीएल पाइपलाइन डिवीजन के सुमन कुमार एवं शिवम दीक्षित भी मौजूद रहे. ड्रिल की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड के अधिकारी मुन्नी सिंह एवं नरेन्द्र कुमार सिंह अपनी पूरी टीम के साथ तत्परता से डिपो पहुंच कर नजदीकी टैंक के कूलिंग करने  में अपना हाथ बटाया. ड्रिल के दौरान ,सरेसर ग्राम के प्रधान भानु प्रताप यादव एवं  नागरिक सुरक्षा की ओर से राजीव गुप्ता भी मौजूद रहे. 

ड्रिल में किए गए प्रयास की काफी प्रशंसा हुई, एवं यह देखा गया की भविष्य में होने वाले किसी भी प्रकार के अनहोनी से लड़ने के लिए एचपीसीएल पूरी तरह से तैयार है.

इस खबर को शेयर करें: