वाराणसीः राजातालाब थाना अंतर्गत काशीपुर ग्राम निवासी नितिन शर्मा बाल काटने का काम करते हैं शनिवार को नितिन को किसी अज्ञात व्यक्ति ने उसका जीजा बनकर फोन किया और उन्नीस हज़ार पांच सौ (19500) खाते में डालने को कहा। नितिन ने चार बार में ट्रांजैक्शन करके पैसा ट्रांसफर कर दिया। बाद में जीजा से बात करने पर पता चला कि नितिन के जीजा के खाते में कोई भी पैसा नहीं आया है।
साइबर ठगी का शिकार हुए पीड़ित नितिन शर्मा ने बताया कि किसी अनजान व्यक्ति ने उसका जीजा बनकर उनकी आवाज में फोन किया था। और पैसे की मांग की खाते में पैसा भेजने के बाद मुझे पता चला कि मैं ठगी का शिकार हो गया हूं और जिसके खाते में मैंने पैसा भेजा है उसका नाम सुमित पाल है।
फिलहाल पीड़ित ने साइबर क्राइम ऑनलाइन नंबर 1930 पर अपनी शिकायत दर्ज करा दी है।
रिपोर्ट- जगदीश शुक्ला