Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

Varanasi: अजय कुमार सिंह (आईपीएस) पुलिस उप महानिरीक्षक,पीएसी, के द्वारा 36वीं वाहिनी पीएसी रामनगर का अर्धवार्षिक  निरीक्षण किया गया. पुलिस उपमहानिरीक्षक के वाहिनी आगमन पर  सेनानायक डॉ अनिल कुमार पाण्डेय(आईपीएस) के द्वारा पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया गया. 


प्रातःकालीन सर्वप्रथम महोदय द्वारा वाहिनी परेड ग्राउंड पहुंचकर परेड की सलामी ली गई व निरीक्षण किया गया, प्लाटूनो के कॉलम में परेड को मंच से गुजारा गया व स्क्वाड ड्रिल की कार्रवाई की गई. महोदय द्वारा प्रत्येक टोली पर जाकर स्क्वायड ड्रिल का निरीक्षण किया गया व उत्कृष्ट प्रदर्शन को देखकर काफी सराहना की गई. बाद परेड महोदय द्वारा वाहिनी क्वार्टर -गार्ड पहुंचकर गार्द निरीक्षण के साथ आवश्यक दिशा -निर्देश दिए गए व अग्निशामक यंत्रों के बारे में पूछा गया व इसके उपयोग के बारे में निर्देशित किया गया.

क्वार्टर -गार्ड निरीक्षण के उपरांत महोदय द्वारा क्वार्टर -गार्ड के सामने के मैदान में फलदार पौधे को लगा कर वृक्षारोपण किया गया. निरीक्षण के क्रम में महोदय द्वारा वाहिनी परिवहन शाखा, वाहिनी मुख्यालय शाखा, वाहिनी चिकित्सालय, वाहिनी भोजनालय, नई कॉलोनी आवासीय परिसर  आदि का निरीक्षण किया गया तथा अच्छी साफ -सफाई  देख कर काफी प्रसन्नता व्यक्त करने के साथ संबंधित को आवश्यक दिशा - निर्देश दिए गए.तत्पश्चात महोदय द्वारा वाहिनी प्रशासनिक भवन का निरीक्षण किया गया.

समस्त दलों के  दल कार्यालय, आंकिक  कार्यालय, प्रधान लिपिक कार्यालय, स्टेनो कार्यालय  आदि का विधिवत  निरीक्षण  किया गया. 


निरीक्षण के उपरांत महोदय द्वारा सैनिक सम्मेलन लिया गया. जिसमें समस्त जवानों से व्यक्तिगत व सामूहिक समस्या पूछा गया सभी ने कुशलता प्रकट किए. महोदय द्वारा अपने संबोधन में  वाहिनी के हर क्षेत्र में 1 साल में हुए अत्यधिक प्रगति व सुधार को लेकर समस्त अधिकारी/ कर्मचारियों को हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं दी गई. वाहिनी बैंड टीम को उत्कृष्ट बैंड वादन हेतु काफी सराहना की गई व प्रदेश स्तर पर बैंड का अच्छा परफॉर्मेंस हेतु  शुभकामनाएं दी गई तथा कैप्टन राम सिंह के द्वारा बनाए गए धुनों पर अभ्यास करने हेतु निर्देशित किया गया. प्रत्येक दिन परेड व ड्रिल को लेकर महोदय द्वारा आवश्यक दिशा- निर्देश दिए गए तथा प्रशिक्षण कोर्स मे दिए गए सारे सबक कंपनियों को नियमानुसार करवाने को लेकर निर्देशित किया गया.


 महोदय द्वारा जवानों को योग करने के लिए मोटिवेटेड किया गया.योग का जीवन मे पड़ने वाले प्रभाव व उसके फायदे के बारे में विस्तृत से जानकारी दी गई. संबोधन के क्रम में महोदय द्वारा ड्यूटी के प्रति काफी सतर्क व कर्तव्यनिष्ठ होकर होकर ड्यूटी संपादन करने हेतु निर्देशित किया गया. सोशल मीडिया का संयमित रूप से व काफी सावधानी पूर्वक प्रयोग, पीएसी जवानों के मध्य अच्छा तालमेल व भाईचारा का व्यवहार बनाए रखने को लेकर मार्गदर्शन किया गया.

सेनानायक महोदय द्वारा वाहिनी में हो रहे विकास कार्यों से श्रीमान पुलिस उपमहानिरीक्षक महोदय को अवगत कराया गया तथा अंत में सेनानायक महोदय द्वारा पुलिस उपमहानिरीक्षक महोदय का धन्यवाद ज्ञापन किया गया. इस अवसर पर कैलाश नाथ यादव -शिविपाल, भगवान सिंह यादव- सूबेदार मेजर सहित वाहिनी के समस्त अधिकारी /कर्मचारीगण व ऑफिस स्टाफ उपस्थित रहे...

इस खबर को शेयर करें: