![Shaurya News India](backend/newsphotos/1655464731-WhatsApp Image 2022-06-17 at 4.40.09 PM.jpeg)
चन्दौलीः स्थानीय इंडियन आयल कार्पोरेशन लिमिटेड मार्केटिंग डिविजन के तत्वाधान में शुक्रवार को छमाही माक ड्रिल का आयोजन किया गया. ड्रिल के दौरान दोहरी आकक्स्मिता को दर्शाया गया. पहली आकक्स्मिता टैंक ट्रक खाली करने वाले स्थान पर हुई जहां गलत तरीके से वाल्व खोलने के कारण तेल का रिसाव होकर स्पीलेज हुआ. लीकेज ने थोड़ी देर में ही आग का रूप ले लिया. पहली आकस्मिता पर काबू किया ही गया था कि दूसरी आकस्मिता गैन्ट्री वे 24 पर खड़ी गाड़ी के वे से निकलते समय तेल रिसाव से हुई.
चुस्ती और फुर्ती के साथ दोनों आकस्मिकताओं मे बढ़ चढ़ कर टर्मिनल अधिकारियों और कर्मचारियों ने हिस्सा लिया और आग बुझाने का कार्य किया. इस दौरान आईओसीएल के विभिन्न विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों ने डी सी पी, पानी, फोम, मयूरा कर्टन , इत्यादि का प्रयोग कर आग पर काबू किया. 12 मिनट और 50 सेकंड चले अग्निशमन प्रक्रिया में प्रतिभागी प्रफुल्लित और तीव्र दिखे. ड्रिल के दौरान टर्मिनल के मुख्य प्रबंधक अतुल कुमार, सुरक्षा अधिकारी वैभव तिवारी एवं अधिकारी सौरभ सिंह, निखिल मोरध्या, अनीता कोडप, शिवम कश्यप सहित इंडियन आयल कार्पोरेशन लिमिटेड बीकेपीएल के अधिकारी राकेश कुमार, सिविल डिफेंस से आर के गुप्ता, फायर सर्विस से नरेंद्र कुमार सिंह, एचपीसीएल के अधिकारी सुधांशु एवं बीपीसीएल के अधिकारी अभिषेक यादव सहित अन्य सहयोगी मौजूद रहे.