Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

डाला सोनभद्र- स्थानीय डाला नगर पंचायत के क्षेत्र में स्थित संकट मोचन हनुमान मंदिर सेक्टर चौराहे पर मंदिर समिति की बैठक संपन्न हुई. जिसमें सर्वसम्मति से पुनः संतोष कुमार उर्फ बबलू को मन्दिर समिति का अध्यक्ष बनाया गया. महामंत्री राकेश यादव, विनोद सिंह व दशरथ प्रसाद चौधरी को उपाध्यक्ष,कोषाध्यक्ष नरेंद्र दुबे को राजू चौधरी व अजय चौहान को मंत्री पद प्रचार प्रसार मंत्री प्रभु विश्वकर्मा को दायित्व दिया गया.


 बैठक में यह निर्णय लिया गया कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस बार भी हनुमान जयंती 23 अक्टूबर को धूमधाम से मनाया जाना है. जानकारी देते हुए मन्दिर समिति अध्यक्ष संतोष कुमार उर्फ बबलू ने बताया कि 22 अक्टूबर को संपूर्ण रामायण पाठ बैठेगा जो 24 घंटे रामायण पाठ के उपरांत विशाल भंडारा कार्यक्रम आयोजित होगा. कार्यक्रम में सभी पदाधिकारी सहित समिति के लोगों से पहुंचने की अपील भी की गई है.

रिपोर्ट- अशोक कनौजिया

इस खबर को शेयर करें: