![Shaurya News India](backend/newsphotos/1693815494-WhatsApp Image 2023-09-04 at 4.57.20 AM (1).jpeg)
Varanasi : हैप्पी मॉडल स्कूल कुरहुआँ वाराणसी के प्रांगण में आज प्रतिवर्ष की भाँति इस वर्ष भी ‘‘100 ग्लोरियस डे’’ बड़े ही हर्षोल्लास के वातावरण में मनाया गया, जिसमें बच्चों द्वारा अनेक रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। कार्यक्रम का शुभारंभ माता आनंदमयी जी के छायाचित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन से हुआ।
इस कार्यक्रम में कक्षा नर्सरी से यू.के.जी. तक के बच्चों ने भाग लिया। सभी अतिथियों का स्वागत यू.के.जी. के बच्चों के द्वारा गाए गए स्वागत गीत से हुआ।
कार्यक्रम की अगली कड़ी में कक्षा नर्सरी के बच्चों ने अपने मनमोहक नृत्य से दर्शकों का मनमोह लिया। वही यू.के.जी के बच्चों ने पाँचों इंद्रियों के महत्व को अपने अभिनय के माध्यम से प्रस्तुत किया। एल.के.जी. के बच्चों ने भी विभिन्न प्रकार के फलों का रूप लेकर उसकी विशेषताओं का वर्णन कर आकर्षण का केन्द्र बने रहे।
कार्यक्रम की शृंखला को आगे बढ़ाते हुए एल.के.जी. के बच्चों ने ‘ग्वाल-बाल’ नामक नृत्य प्रस्तुत करके भगवान कृष्ण के बाल्यकाल को जीवंत होता देखकर सभी दर्शक प्रसन्नता से झूम उठे। ‘बम-बम भोले’ और ‘जंगल-जंगल पता चला है’ जैसे गानों पर भी बच्चों ने नृत्य प्रस्तुत कर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।
‘पर्यावरण के महत्व’ पर विद्यालय के बच्चों द्वारा अभिनय प्रस्तुत किया गया,
जिसमें उन्होंने पर्यावरण जागरूकता का संदेश देकर उपस्थित सभी लोगों को प्रभावित किया। इसी क्रम में पराकाष्ठा फाउंडेशन (लखनऊ) की ओर से आए माननीय अतिथि श्री प्रशांत दूबे और श्रीमती कविता जी ने विद्यालय के सभी विद्यार्थियों को स्वास्थ्य संबंधी अनेक जानकारियाँ दी और विभिन्न प्रकार के खाद्य पदार्थों से होने वाले लाभ और हानि के विषय में बताया। वर्तमान समय में अपने आहार को संतुलित रखकर एवं उचित व्यायामों द्वारा अनेक जानलेवा बीमारियों से बचने का उपाय भी बताया तथा समाज में असहाय और निर्धन वर्ग के लोगों के मुफ्त इजाल संबंधी जानकारियाँ भी दी। उक्त अवसर पर बड़ी संख्या में अभिभावक उपस्थित रहे।
विद्यालय की निदेशिका श्रीमती नीता सिंह जी ने अपने संदेश के माध्यम से बच्चों को आशीर्वाद देते हुए कहा कि- बच्चे ही हमारी नींव है और एक दिन शीर्ष पर पहुँचकर अपने शिक्षकों, विद्यालय एवं अभिभावकों का नाम रौशन करेगें। इस अवसर पर विद्यालय के उप-निदेशक (एडमिन) श्री विनोद पाण्डे जी ने बच्चों को संदेश पत्र दिया।
विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री प्रवीश कुमार सिंह जी ने धन्यवाद ज्ञापन दिया तथा अतिथियों को अंग वस्त्र भी भेंट किया। हेडमिस्ट्रेस श्रीमती भूमिका शाही जी ने भी सभी बच्चों को आशीर्वाद दिया।
उक्त अवसर पर विद्यालय के सभी प्रशासनिक अधिकारीगण व शिक्षकगण उपस्थित रहे।