वाराणसीः नगवा लंका स्थित हनुमान मंदिर में प्रतेक वर्ष की भांति इस वर्ष भी हरियाली सिंगार का आयोजन किया गया l हनुमान जी की आरती विशेष डमरु बजा कर शंखनाद करते हुए हनुमान चालीसा का पाठ सभी भक्तों ने किया l
भारी संख्या में भक्त ने हरियाली सिंगार का दर्शन किया l वही मंदिर प्रशासन की तरफ से प्रसाद का विशेष प्रबंध किया गया था भक्त प्रभु का अद्भुत झांकी का दर्शन करते हुए निहाल हो गए l ![](http://shauryanewsindia.co.in/backend/newsphotos/1692773003-2062329616.jpeg)
प्रधान पुजारी मनोज जायसवाल ने बताया कि नगर के वासियों के सहयोग से हर वर्ष हरियाली सिंगार का आयोजन जाता है प्रधान पुजारी मनोज जायसवाल ने बताया कि उपस्थित लोग जो नगर के सम्मानित व्यक्ति हैं l
इस प्रकार हैं सुनील महाराज, शोभनाथ गुप्ता, टाइगर जी, भरत मिश्रा जी डॉ रविंदर सिंह जो क्षेत्र के सभासद है, प्रधान पुजारी मनोज जायसवाल ने बताया कि छोटे बच्चों का भी बड़ा सहयोग रहता है नाम इस प्रकार है आर्यन, अंकित चौबे, मोहित तिवारी, ओजस सिंह, श्रेयांस यादव, रोहित यादव.
रिपोर्ट- धनेश्वर साहनी