वाराणसी: श्रावण मास के पवित्र अवसर पर बाबा विश्वनाथ की नगरी काशी में आज श्रावण मास के द्वितीय सोमवार को स्वामी विवेकानंद ह्यूमन हेल्प फाउंडेशन द्वारा काशी की हृदयस्थली गदौलिया चौराहे पर चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया ।
चिकित्सा शिविर संस्था के संस्थापक/अध्यक्ष डॉ0 आर0 के0 बक्शी व इशिता दत्ता के सहयोग से आयोजित किया गया ।
फाउंडेशन के संस्थापक व अध्यक्ष डॉ0 आर0 के0 बक्शी ने बताया कि काशी को देव भूमि भी कहते है श्रावण मास में वाराणसी जिले के अलावा अन्य जिलों व प्रदेशो से कांवरिया बाबा विश्वनाथ का दर्शन करने नंगे पांव आते है जिससे उनके पैरों में छाले पड़ जाते है साथ ही अन्य बीमारियों से जूझते हुये भी बाबा विश्वनाथ के दर्शन के लिए आते है आज इन्ही कावरियों के सेवा के लिए संस्था द्वारा चिकित्सा शिविर लगाया गया व लोगो की जांच कर उचित परामर्श व दवाये दी गयी साथ ही पीने के शुद्ध पानी की व्यवस्था की गई।
चिकित्सा शिविर में मुख्य रूप से रंजन कुमार चटर्जी ,मंजू गोस्वामी ,विजय गोस्वामी, कुमार सिद्धार्थ रंजीत जायसवाल,अनूप कुमार सिंह, मनोज शर्मा उपस्थित थे।
रिपोर्ट- जगदीश शुक्ला