सोनभद्रः कल गुरुवार को चोपन ब्लॉक के पनारी ग्राम पंचायत के निंगा गाँव में ए.सी.सी. ट्रस्ट के सौजन्य से बृहद स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया. जिसका शुभारंभ ए.सी.सी. सिमेन्ट वर्क सलईबनवा के प्रोजेक्ट हेड प्रवीण कुमार ने किया.
जांच शिविर में कुल 190 लोगों की जांच, इलाज एवं दवा का वितरण किया गया. इस कार्यक्रम में रेड क्रॉस सोसाइटी द्वारा 50 लोगों को मच्छरदानी का वितरण किया गया.
इस अवसर पर तेजल राजगौर, मनोज चौबे, नीरज गुप्ता, शिवम पाठक, डाक्टर अरुण चौबे, डाक्टर अनुराग शुक्ला उपस्थित रहे.
रिपोर्ट- अशोक कनौजिया