Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

भदोहीः गोपीगंज क्षेत्र के पूरे भगवत गांव में जांच के बाद बच्चों के  खसरे से संक्रमित मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने पांच गांव मे  अभियान चलाकर 06 माह से लेकर पांच वर्ष तक के बच्चों का टीकाकरण कियाl


पीछले दिनों पूरे भागवत गांव में तीन बच्चों मे खसरे का लक्षण मिलने पर उनका ब्लड जांच कराया गया तो तीनों बच्चे संक्रमित मिले।बच्चो के संक्रमित मिलने के बाद स्वास्थ्य महकमा हरकत में आया और न्याय पंचायत पूरे भगवत गांव से जुड़े पूरे झम्मन,दल्लूपुर,सोनखरी व पूरे रघुनाथ गांव में विशेष कैंप लगा कर बच्चो का टीकाकरण किया गया।सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सक डा.स्वपनिल सिंह ने बताया कि जिस गांव मे तीन या तीन से अधिक बच्चे किसी रोग से संक्रमित मिलते हैं तो विभाग उस न्याय पंचायत के सभी गांव में एहतियात के तौर पर विशेष अभियान चलाकर टीकाकरण किया जाता हैl

उसी विशेष अभियान के तहत 06माह से 5 वर्ष तक के सभी बच्चों को खसरे का विशेष टीकाकरण अभियान चलाया गया है और गांव मे जागरूकता अभियान चलाकर ज्यादा से ज्यादा बच्चो का टीकाकरण हो सके इस बात का ध्यान दिया जा रहा है।अभियान में डा.श्याम सुंदर सिंह ,डा.पंकज कुमार, एल टी,ए एन एम प्रियंका देवी,आंगनवाड़ी संचालिका दिव्या सिंह,आशा कर्मी मंजू मौर्या,ए एन एम सुष्मिता चौधरी,सहायिका रीता देवी समेत अन्य स्वास्थ्य कर्मी रहे।

रिपोर्ट- जलील अहमद

इस खबर को शेयर करें: