वाराणसीः रुद्र नारी उत्थान सेवा समिति वाराणसी के प्रभारी साधना देवी द्वारा इमरजेंसी अकस्मात् सूचना पर स्वास्थ्य से पीड़ित विजय गुप्ता की वाइफ जो खून की कमी के कारण अपने आप को अस्वस्थ महसूस कर रहे थे उस पर प्रभारी साधना और उनके टीम द्वारा तत्काल पहुंचकर उस मरीज का हाल-चाल देखा गया.
तत्पश्चात लोहता थाना प्रभारी राजेश को ब्लड की आवश्यकता है को संज्ञा नित कर ब्लड दिलवाने का काम किया गया बहुत दिन से मरीज अस्वस्थ चल रहा था जो आज उनके कर कमलों से मरीज स्वस्थ हो गया है इस मौके पर सुमित्रा जायसवाल, साधना विराज पाठक और मानवता के प्रति जागरूक लोहता थाना प्रभारी राजीव कुमार सिंह उपस्थित रहे.
रिपोर्ट- रिम्मी कौर