Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

वाराणसीः परी का महाप्रबंधक अंजलि गोयल के दिशा, निर्देश में एवं प्रमुख मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर देवेश कुमार के कुशल नेतृत्व में शनिवार को केंद्रीय चिकित्सालय बरेका में ह्रदय रोग संबंधित स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन मैक्स हॉस्पिटल, नई दिल्ली के कार्डियक विशेषज्ञ चिकित्सक डॉक्टर राजीव अग्रवाल के सहयोग से संपन्न किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ डॉ देवेश कुमार, प्रमुख मुख्य चिकित्सा अधिकारी बरेका ने उचित रक्तचाप एवं हृदय रोग की रोकथाम के लिए स्वस्थ जीवन शैली, उचित पोषण तथा मोटापे पर नियंत्रण एवं नियमित दवाइयों का सेवन हेतु स्वास्थ्य शिक्षा दिया.

डॉक्टर राजीव अग्रवाल प्रधान निदेशक कार्डियोलॉजिस्ट मैक्स स्मार्ट हॉस्पिटल नई दिल्ली एवं उनके रिप्रेजेंटेटिव सुशील उपाध्याय के अतिरिक्त मंडल चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर एस के मौर्य एवं डॉक्टर ब्रजेश कुमार के द्वारा हृदय रोग संबंधित जांच कार्डियक हेल्थ चेक अप पेसमेकर के द्वारा किया गया तथा उन्हें उचित सलाह दिया गया.


इस अवसर पर डॉ राजीव अग्रवाल ने बताया कि हृदय रोग के ऐसे मरीज जो जांच हेतु दिल्ली एवं अन्य शहरों में जाकर अपना इलाज कराते हैं और चेकअप के लिए दिल्ली जाते हैं, उनकी हृदय रोग की जांच यही प्रदान कर दी जाती है. कुछ मरीज जिन्हें, मुख्य रूप से इको कराना होता है. मरीजों को इको भी यहां कर दिया गया इस स्वास्थ्य परीक्षण में कुल 65 हृदय से संबंधित रोगियों की जांच एवं उपचार का कार्य किया गया.
वहीं, पहले से लगाए गए पेसमेकर रोगियों को विशेष उपकरण द्वारा मशीन की जांच की गई तथा इसके अतिरिक्त 6 रोगियों का २_डी इको भी विशेष द्वारा किया गया. इस ह्रदय लोक स्वास्थ परीक्षण शिविर बरेका चिकित्सालय की सहायता नर्सिग अधिकारी गीता कुमारी चौधरी सहित कमला श्रीनिवासन ने भी आवश्यक सहयोग प्रदान किया.

रिपोर्ट- जगदीश शुक्ला
 

इस खबर को शेयर करें: