![Shaurya News India](backend/newsphotos/1656486236-WhatsApp Image 2022-06-28 at 6.33.35 AM.jpeg)
रोहनियाः ग्रामीण क्षेत्र के कई इलाको में मंगलवार को लगभग 3 बजे बिजली की तेज चमक व गड़गड़ाहट तथा हवा के साथ झमाझम मूसलाधार बारिश हुई. जिससे मोहनसराय चौराहा स्थित अदलपुरा जाने वाली रोड पर बारिश की पानी से काफी जलजमाव हो गया है. जिससे राहगीरों को आवागमन के लिये काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा.
हालांकि ये पहली बार नही की जलजमाव के कारण लोंगो को दिक्कत आई ऐसा कई बार बारिश के मौसम में होता हैं लेकिन इन सम्सयाओं का कोई समाधान अभी तक उपल्बध नहीं हैं. बारिश के दौरान ग्रामीण क्षेत्रों ही बिजली आपूर्ति ठप हो गई जिससे ग्रामीणों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. बारिश होने से लोगों को हो रही तेज उमस से राहत मिली.