अयोध्याः रामचन्द्र लाल के नौवी पुण्यतिथि पर जिला चिकित्सालय में हुआ फल वितरण कार्यक्रम अयोध्या शुक्रवार को जिले के तारुन विकास खण्ड क्षेत्र के ग्राम चौबेपुर (जाना बाजार) के मूल निवासी व पत्रकार राजेश श्रीवास्तव के पिता रामचंद्र लाल की नौवीं पुण्यतिथि पर जिला चिकित्सालय में मरीजों व उनके परिजनों को फल वितरित कर उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि दिया गया.
इस मौके पर *जिला चिकित्सालय के प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डाक्टर सी बी एन त्रिपाठी एवम वरिष्ठ समाजसेवी रामानुज सिंह रामा ने वहां पर भर्ती मरीजों व उनके परिजनों को फल वितरित किया. इस मौके पर प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डॉ सी बी एन त्रिपाठी ने कहा कि वास्तव में किसी भी व्यक्ति की सच्ची श्रद्धांजलि परोपकार कार्य व गरीबों की सेवा करने के साथ साथ जरूरतमंद लोगों की मदद करके ही होती है. इसलिए आज जो यह कार्य किया जा रहा है बहुत ही सराहनीय है.
इस मौके पर डाक्टर अजय तिवारी, डाक्टर अरविंद खरे, डाक्टर सुजीत मौर्या, डाक्टर तपन चौधरी, डाक्टर आलोक श्रीवास्तव, डाक्टर कैसर, डाक्टर मनोज सैनी, डाक्टर पवन वर्मा सहित कई चिकित्सक मौजूद रहे. इसी कड़ी मे अश्वनी पुरम कॉलोनी स्थित उनके आवास पर आज उनके परिजनों ने उनकी नवमी पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित किया.
इस मौके पर श्याम चंद्र लाल श्रीवास्तव अरविंद कांत श्रीवास्तव वैभव श्रीवास्तव शशांक श्रीवास्तव सुमित श्रीवास्तव पवन श्रीवास्तव रत्नेश कांत श्रीवास्तव स्वयं श्रीवास्तव सहित आसपास के लोगों ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित किया. मालूम हो कि राम चंद्र लाल वर्ष 2005 अधिशासी अभियंता उत्तर प्रदेश जल निगम निर्माण शाखा के मुख्य लिपिक व लेखा अधिकारी पद से सेवानिवृत्त हुए थे और उसके बाद उनकी सामाजिक गतिविधियों वह मृदुल व्यवहार को देखते हुए उनके पैतृक ग्राम वासियों के आग्रह पर वे कुछ दिन तक ग्रामसभा जाना बाजार से ग्राम पंचायत सदस्य के रूप में चयनित होकर कई सालों तक सामाजिक सेवा भी किया।17 मार्च वर्ष 2014 को उनकी कैंसर के चलते मृत्यु हो गई थी.