Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

भदोहीः गोपीगंज नगर में बरगदा हनुमान मंदिर के पास शनिवार को ओवर ब्रिज पर ट्रेलर पर लदा हाई मास्ट लाइट का पोल पट्टा टूट जाने से गिर पड़ा,ओवर ब्रिज पर गिरे पोल में से एक पोल उछल कर जहां नीचे आ गिरा,वही कई पोल उपर ही रह गए. जिस दौरान पोल गिरा उस समय नाला पर आधा दर्जन ठेला खोमचा लगा कर खड़े  व्यवसायियों के साथ कुछ लोगो की बाइक खड़ी थी. इसमे बाकी सब सुरक्षित बच गए लेकिन एक बाइक सवार पवन कुमार 22वर्ष निवासी सुजात पुर घायल हो गया. संयोग अच्छा रहा कि पोल नाला के बगल गिर कर रुक गया जिससे बड़ा हादसा टल गया. उक्त स्थान पर कई दुकाने लगती है जहां बड़ी संख्या में भीड़ लगी रहती है.

घटना के बारे में बताया जाता है कि 19ए /01नरेश मिश्रा भवानी पुर पश्चिम बंगाल निवासी हरदीप ट्रेलर पर लगभग एक दर्जन हाईमास्ट लाइट का पोल लादकर चंडीगढ़ जा रहा था. तीन दिन पूर्व रात में टोल प्लाजा पार करते समय पोल टोल बूथ से टकरा गया था. इस घटना के चलते टोल प्लाजा संचालक ट्रेलर को रोक लिया था और मामला थाने पहुंच गया था.शनिवार को चालक टोल प्लाजा से ट्रेलर लेकर गंतव्य की ओर चला तो रास्ते ओवर ब्रिज पर पोल खिसकने लगा जिससे उसका संतुलन बिगड़ गया और पट्टा टूट जाने से उस पर लदा पोल गिरने लगा,ओवर ब्रिज पर गिरा एक पोल उछल कर नीचे आ गया. तेज धमाके के साथ गिर रहे पोल को देख नीचे दुकान लगाकर खड़े लोग भाग खड़े हुए. पोल की चपेट में आ जाने से एक युवक पवन कुमार 22 निवासी सुजात पुर घायल हो गया.

 जिस स्थान पर घटना हुई वहा बड़ी संख्या में सब्जी फल आदि बेचने वाले दुकान दारो के साथ खरीदारो की भीड़ रहती है. ट्रेलर चालक हरदीप ने जहां आशंका जाहिर किया कि पट्टा किसी ने काट दिया जबकि प्रत्यक्ष दर्शियों ने पट्टा कमजोर होने की बात कर रहे हैं. घटना का कारण जो भी हो लेकिन संयोग अच्छा रहा कि एक बड़ा हादसा टल गया.

रिपोर्ट- जलील अहमद

इस खबर को शेयर करें: