वाराणसीः कंदवा स्थित कर्दमेश्वर इंटर कॉलेज पूर्वी में हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट परीक्षा का रिजल्ट आउट किया गया जिसमें छात्र-छात्राओं ने अपनी प्रतिभा का उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए विद्यालय का नाम रोशन किया. इस दौरान विद्यालय में टॉप करने वाली इण्टरमीडिएट की छात्रा ने जानवी श्रीवास्तव ने बताया कि गुरुजनों एवं माता-पिता के आशीर्वाद से 92% हासिल हुई है. जिससे मैं बहुत खुश हूं. कड़ी परिश्रम के बाद इस स्थान पर आने पर सफल हो पाए हूँ.
वही, हाई स्कूल के छात्र अंकित ने बताया कि मेरा 91% रिजल्ट आया है जिसका श्रेय मेरे माता-पिता एवं गुरुजनों को जाता है पढ़ाई के दौरान जितने भी डाउट होते थे मेरे टीचर इसको क्लियर करते थे इस सफलता के पीछे उनका काफी बड़ा योगदान है
रिपोर्ट- अनंत कुमार