Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

वाराणसीः हिमांगी सखी किन्नर समाज को उनका अधिकार व सम्मान दिलाने के लिए  चुनावी मैदान में उतर रही हैं। 10 अप्रैल तक वह वाराणसी आकर अपने चुनाव प्रचार अभियान का शुभारंभ कर सकती हैं।


पीएम का नारा तो अच्छा, लेकिन किन्नरों को नहीं समझा
हिमांगी सखी ने बताया कि किन्नर समाज को उनका अधिकार व सम्मान दिलाने के लिए वह चुनावी मैदान में उतरी हैं। प्रधानमंत्री का 'बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ' नारा अच्छा है लेकिन 'किन्नर बचाओ-किन्नर पढ़ाओ' की आवश्यकता नहीं समझी गई। उनकी मांग है कि किन्नर समाज को भी नौकरियों व लोकसभा, विधानसभा व पंचायत चुनावों में सीटें आरक्षित की जाएं ताकि उनका भी प्रतिनिधित्व सदनों में हो सके और उनकी समस्याओं और मांगों पर विचार किया जा सके।


20 सीटों के लिए उम्मीदवारों की सूची जारी की है अखिल भारत हिंदू महासभा के प्रदेश अध्यक्ष ऋषि कुमार त्रिवेदी ने राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी चक्रपाणि के अनुुमोदन के उपरांत प्रदेश की 20 लोकसभा सीटों के लिए अपने उम्मीदवारों की सूची जारी की है। इनमें मीरजापुर से मृत्युंजय सिंह भूमिहार, बलिया से राजू प्रकाश श्रीवास्तव व आजमगढ़ से पूनम चौबे के नाम शामिल हैं


 

इस खबर को शेयर करें: