भदोहीः राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ गोपीगंज प्रताप शाखा की ओर से बड़े शिव मंदिर पर शुक्रवार को प्रातः काल क्षत्रपति शिवाजी महाराज के राज्यभिषेक दिवस को हिंदू साम्राज्य दिवस के रुप मे मनाया गया. ध्वज वंदना के बाद आयोजित कार्यक्रम मे उनके त्याग और बलिदान को याद करते हुए नमन किया गया. कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला सहकारवाह मुकेश जी का संबोधन हुआ उन्होंने बताया कि संघ के द्वारा मनाये जाने वाले छह उत्सव में से हिन्दू साम्राज्य दिवोत्सव एक है,शिवाजी महाराज ने ही हिंदुओं को एकत्रित कर सर्वप्रथम हिन्दू स्वराज्य का ध्वज लहराया था.
यह दिवस क्षत्रपति शिवाजी महाराज के त्याग और बलिदान को याद करने का दिन है. कार्यक्रम में विभाग के कुटुंब प्रबोधन संयोजक हरिराम जी,नगर संघ चालक सदानंद जी, नगर कार्यवाह विशाल जी,नगर सहकारवाह योगेश जी,नगर शारीरिक प्रमुख राम जी,हर्ष जी,प्रदीप जी,संतोष जी,हरि गोपाल जी,गोविंद जी,अरुण कुमार'मिन्कू' जी,अनन्जय जी समेत स्वयंसेवक बंधुओं एवं मातृ शक्ति के रूप में माता एवं बहनें उपस्थित रही।
रिपोर्ट- जलील अहमद