Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

वाराणसी: हिन्दू युवा वाहिनी रामनगर द्वारा रविवार को परम पूज्य योगी आदित्यनाथ जी महाराज के जन्म दिवस के शुभ अवसर पर बलुआ घाट स्थित महादेव मंदिर में रुद्राभिषेक कराया गया. वहीं अखिल भारती रामानंद पंच दिगंबर अनी अखाड़ा के महंत महामंडलेश्वर श्री माधव दास जी महाराज (हिटलर बाबा) से प्रथम आम वृक्ष लगवाया गया.

इस दौरान महाराज जी ने योगी जी के स्वरूप चित्र को विधिवत पूजन अर्चन व मिठाई का भोग लगया तथा लाल बहादुर शास्त्री चिकित्सालय में रामनगर थाना प्रभारी के साथ पौधरोपण किया गया.


इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से हिन्दू युवा वाहिनी रामनगर के समस्त पदाधिकारी उपस्थित रहे. वहीं अध्यक्ष रंजय सिंह,दीपक चौहान,सिद्धार्थ, ओपी सिंह,अंकित उपाध्याय वीरेंद्र सिंह,प्रदीप जायसवाल,पंकज गुप्ता,जय किसान,,सुनील, ऋतुराज, आकाश स्वामी, स्वास्तिक,परमानंद इत्यादि लोग शामिल रहे.

इस खबर को शेयर करें: