![Shaurya News India](backend/newsphotos/1657012789-vlcsnap-2022-07-05-14h52m29s777.png)
उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद के जिला मुख्यालय पर आज हिंदू सेना के कार्यकर्ताओं ने एकजुट होकर धरना प्रदर्शन किया. साथ ही एक ज्ञापन राष्ट्रपति के नाम जिला अधिकारी को सौंपा. जिसमें मांग की गई है कि उदयपुर में जिस तरीके दर्द नाक कन्हैया लाल की हत्या की गई. हत्या के आरोपियों को फांसी की सजा दी जाए.
मुसलमानों को लेकर विवादित बयान
वहीं, हिंदू संगठन के नेता सतीश ढल ने मुसलमानों को लेकर विवादित बयान दिया. साथ ही उन्होंने कहा बैरिस्टर असदुद्दीन ओवैसी संभल के सांसद शफीकुर्रहमान रहमान वर्क मौलाना तौकीर रजा अन्य लोगों पर देशद्रोह का मुकदमा दर्ज कराने की मांग की.
रिपोर्ट- मनोज कश्यप