चंदौलीः शहाबगंज के स्थानीय कस्बा में आज 03 बजे से रामजानकी युवा लोक संगठन द्वारा दिव्य आकर्षक, मनमोहक, सजीव चित्रण एवं ऐतिहासिक शोभा यात्रा व जुलूस निकलेगा. कार्यक्रम के साथ साथ राधा कृष्ण की झांकी भी रहेगी.
शोभा यात्रा गांधी स्मारक इंटर कॉलेज के पास काली माता मंदिर से निकल कर बस स्टैंड से होकर सोनकर तिराहा से अन्दर मार्केट से होते हुए स्वतन्त्रता संग्राम सेनानी सरजू प्रसाद साहू स्मृति गेट तक जाकर हनुमान मंदिर पर समाप्त होगी. इसकी जानकारी युवा लोक संगठन के अध्यक्ष शास्वत जायसवाल ने दीया.