मिर्जापुरः चुनार नगर में गंगा जी निषाद पार्क बालुघाट में ऐतिहासिक कजरी महोत्सव मेला का आयोजन किया गया. जिसमें मुख्य अतिथि विधायक अनुराग सिंह और विशिष्ठ अतिथि निज़ाम भाई, पूर्व जिला पंचायत सदस्य कल्याण यादव, नंद लाल केशरी, शिवपूजन यादव, चन्द्रहास गुप्ता, संजय यादव, नसीम खान और तमाम लोग उपस्थित रहे.
कार्यक्रम में महिलाओं की टोली ने जब प्रकृति वर्णन और प्रेमविरह पर कजरी गीत गाना शुरू किया तो लोग एकटक बस सुनते ही रह गए. महिलाओं ने राधाकृष्ण के प्रेमलीला और ननद भौजाई के नोंकझोंक भरे गीतों से पूरे माहौल को कजरी महोत्सव मय बना दिया. अधिकांश महिलाएं हरे रंग की साड़ी और चूड़ियों में सजीं थीं, जिन्हें युवतियों ने मेंहदी लगाकर कजरी परंपरा को पुनर्जीवित कर दिया.
रिपोर्ट- अमिताभ सिंह