सुल्तानपुरः रसोई गैस के आसमान छूते भाव पर सियासत गरमा गई है. यूथ कांग्रेस द्वारा आज एक होर्डिंग ठीक DM ऑफिस गेट के पास लगाई गई. जिससे सत्ताधारी दल में हलचल मच गई. आनन-फानन में अधिकारियों ने होर्डिंग को उतरवाया। इस क्रम में एक मुकदमा भी कोतवाली नगर में दर्ज कराया गया है।
बताते चलें कि सुल्तानपुर ज़िला अधिकारी कार्यालय के मुख्य द्वार से सटी महंगाई पर केंद्र सरकार को मुंह चिढ़ाती एक होर्डिंग यूथ कांग्रेस द्वारा लगाई गई थी। होर्डिंग पर केंद्र सरकार व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी पर तीखी टिप्पणी की गई थी। जिसको लेकर प्रशासन और भाजपाई पहले तो बेखबर थे। वीडियो जब सोशल मीडिया पर आया तब अधिकारी जागे, और तत्काल प्रभाव से होर्डिंग को उतरवाया गया.
इस संबंध में सिटी मजिस्ट्रेट कहकशां अंजुम ने मीडिया को बताया कि कलेक्ट्रेट गेट के बाहर होर्डिंग लगवाई गई थी उसको उतरवा दिया गया है। उन्होंने यह भी बताया कि उसमें एफआईआर दर्ज कराई गई है। जांच के बाद जो दोषी पाया जाएगा उसके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी.
रिपोर्ट- संतोष पांडेय