
वाराणसीः मंगलवार को गृहमंत्री अमित शाह वाराणसी पहुंचे जहां बाबतपुर एयरपोर्ट पर सीएम योगी ने उनका स्वागत किया. लोकनायक जयप्रकाश नारायण की जयंती समारोह में शामिल होने के लिए बिहार के छपरा जनपद स्थित उनके पैतृक गांव सिताबदियारा के लिए गृहमंत्री व मुख्यमंत्री बीएसएफ के हेलीकाप्टर से रवाना हुए.
जानकारी के अनुसार गृहमंत्री बिहार व वाराणसी के एक दिवसीय दौरे पर निकल गए हैं. दोपहर तीन बजे के बाद गृहमंत्री और सीएम वाराणसी वापस आएंगे. यहां सर्किट हाउस में पार्टी पदाधिकारियों संग बैठक कर निकाय चुनाव को लेकर चर्चा भी हो सकती है. रात सवा नौ बजे गृहमंत्री दिल्ली और सीएम भी लखनऊ के लिए रवाना होंगे. गृहमंत्री व सीएम के आगमन को लेकर प्रशासनिक अमला मुस्तैद है.