Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

वाराणसीः होटल ताज गंगेज में एक कार्यक्रम के दौरान उत्तर प्रदेश के होम्योपैथ चिकित्सक जिन्होंने इस क्षेत्र में विशिष्ट योगदान दिया है उन्हें सम्मानित किया गया. इस कार्यक्रम में परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह, अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी और द ग्रेट खली के साथ आध्यात्मिक गुरु ओमा द अक भी विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुए.

कार्यक्रम के दौरान परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने कहा कि होम्योपैथ के प्रति लोगों का भरोसा बढ़ गया है. कोरोना काल दौरान लोगों ने एलोपैथ के साथ-साथ होम्योपैथ दवाओं का भी काफी उपयोग किया है. वहीं इसकी मांग भी बाजारों में काफी बढ़ गई है. परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने इस चिकित्सा विद्या पर भरोसा जताया. फिल्म अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने कहा कि इस चिकित्सा पद्धति पर मेरा हमेशा से विश्वास रहा है. वहीं खली ने भी इसके लाभ को लोगों के साथ साझा किया.

इस दौरान होम्योपैथ चिकित्सा पद्धति के लिए डॉ पीके मुखर्जी और डॉक्टर अमरीश राय समेत कुल 30 लोगों को सम्मानित किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ नितीश दुबे ने की.
 

इस खबर को शेयर करें: