वाराणसी: रामनगर भारतीय जनता पार्टी मंडल रामनगर ने रविवार सुबह 11 बजे भाजपा मंडल अध्यक्ष अजय प्रताप सिंह के नेतृत्व में श्री लाल बहादुर चिकित्सालय रामनगर में मोदी सरकार के 8 साल पूरा होने के अवसर पर सेवा सुशासन और गरीब कल्याण कार्यक्रम के अंतर्गत सम्मान समारोह का आयोजन किया गया.
कैंट विधानसभा के युवा यशस्वी विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने सम्मान समारोह का उद्घाटन करते हुए लाल बहादुर चिकित्सालय में काम करने वाले सभी स्वास्थ्य कर्मियों को मुख्य चिकित्साधिकारी अरुण कुमार मौर्य जी के उपस्थिति में श्वेत कुमार सिंह, अनिता मौर्या , माधुरी देवी श्रीमती संध्या देवी श्री प्रतीक सिंह, पवन कुमार, गोपाली को माल्यर्पण कर उनको सम्मानित किया.
विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि जिस तरह कोरोना काल में आपने रामनगर व उससे जुड़े अन्य जनपद से ईलाज के लिए आए आप सभी लोगो को सुरक्षित रखा. इस पर हम सभी को गर्व है.
उन्होंने आगे कहा कि आप लोगों पर हम सभी का पूरा भरोसा है कि आप इसी तरह सभी प्रकार की आपदा में हम सभी लोगो की रक्षा करेंगे. भाजपा विधायक ने मोदी सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए संपूर्ण विश्व में भारत को एक अलग पहचान दिलाने की बात कही. रामनगर मंडल अध्यक्ष अजय प्रताप सिंह ने सभी का स्वागत करते हुए कहा कि मोदी सरकार ने स्वाथ्य कर्मियो के लिए कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए हैं.
धन्यवाद ज्ञापन सभासद नँद लाल चौहान ने किया कार्यक्रम में मुख्य रूप से मंडल प्रभारी मधुकर चित्रांश , सभासद नन्दलाल चौहान, महानगर मंत्री डॉ अनुपम गुप्ता, अमित सिंह 'चिंटू' , संतोष द्विवेदी, अशोक जयसवाल , जितेंद्र पांडेय, अभिषेक सिंह, विनोद सिंह, अजय सिंह गणेषु, संजय बाल्मिकी, राजकुमार सिंह , विशाल जैसवाल स्वस्तिक श्रीवास्तव,देवेंद्र सिंह,सृजन श्रीवास्तव अजय सेठ,दुर्गा सहानी, देवेंद्र सिंह,सुरेंद्र नाथ श्रीवास्तव, जितेंद्र यादव पवन सिंह, कैलाश कुशवाहा, कन्हैयालाल, पवन सिंह , अविनाश चौहान उपस्थित थे.
Breaking News
- ट्रक से टकराई यात्री बस, चालक की मौत, 35 यात्री घायल और चार की हालत नाजुक
- चंदौली के अभय सिंह चीन में वर्ल्डकप ड्रैगन बोट प्रतियोगिता में लेंगे भाग
- त्योहारों पर बबाल होने पर थाना प्रभारी होगे जिम्मेदार: सीओ समीक्षा
- राष्ट्रीय तेली साहू महासंगठन की बैठक सम्पन्न
- नगर की रामलीला में रावण का जन्म होते ही ऋषि-मुनियों पर बढ़ा अत्याचार