Mulayam singh Yadav : यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री व सपा संरक्षण मुलायम सिंह यादव गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल की ‘क्रिटिकल केयर यूनिट’ (CCU) में भर्ती हैं. एक्सपर्ट डॉक्टरों की टीम उनका इलाज कर रही है. सोमवार को गुरुग्राम स्थित अस्पताल ने समाजवादी नेता मुलायम सिंह का पहला आधिकारिक स्वास्थ्य अपडेट जारी किया और बताया कि विशेषज्ञों की टीम उनका इलाज कर रही है.
उधर, सैफई में मुलायम के घर पर लोगों का तांता लगा हुआ है. लोग अपने 'नेताजी' का हालचाल जानने के लिए पहुंच रहे हैं। छोटे भाई अभयराम यादव ने मीडिया से बातचीत में बताया कि नेताजी की तबीयत में पहले से सुधार है. वह जल्दी ठीक होकर घर आएंगे और सबको आशीर्वाद देंगे. वह और उनका पूरा परिवार नेताजी के जल्थ स्वस्थ होने की कामना कर रहा है. सैफई से लेकर गुरुग्राम तक प्रार्थनाओं, पूजा-पाठ और हवन का दौर जारी है.
इस बीच, नेताजी के परिवार वाले उनके स्वास्थ्य की जांच के लिए गुरुग्राम पहुंच रहे हैं। उनके भाई शिवपाल सिंह यादव पहले से मौजूद हैं। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और मुलायम के बेटे अखिलेश यादव भी दिल्ली पहुंचे है.
मुलायम सिंह के स्वास्थ्य पर नेताओं ने जताई चिंता
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव को फोन किया. पीएम ने अखिलेश से उनके पिता मुलायम सिंह यादव के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली. पीएम मोदी ने मुलायम यादव के इलाज में हर संभव मदद देने का आश्वासन दिया.
केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह ने ट्वीट करते हुए कहा, ‘उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव के खराब स्वास्थ्य की जानकारी मिलने पर मैंने उनके बेटे अखिलेश यादव से फोन पर बात की और उनका हालचाल जाना.
यह जानकारी मीडिया में आई खबरों के मुताबित है.