फ़िरोज़ाबादः बछगांव में श्री मद्भागवत कथा के समापन दिवस के बाद विशाल भंडारा किया गया जिसमें बछगांव के आस पास के सभी लगभग 40 गांव का विशाल भंडारा किया गया जिससे आस पास के गांव के लोगों ने बड़चड़कर हिस्सा लिया और अपनी पूरी भूमिका निभाई लोगों का कहना है कि इस से पहले इतना बड़ा भंडारा नही हुआ ये सब आपसी सहयोग और प्रभु के आशीर्वाद और भक्तों के भाव से हुआ भंडारा दोपहर 12 बजे से रात्रि तक चला.
जिसमें उपस्थिति कंकाली आश्रम ,महादेव मंदिर ,वनखंडी मंदिर ,पटवारी माता मंदिर, गोस्वामी सेवादल कमेटी और पूरा क्षेत्र मौजूद रहा कथा आयोजक चंद्रप्रकाश गौतम,जीपी गौतम,गगन कुशवाह,सौरभ गोस्वामी,राघवेन्द्र कुशवाह,रूपकिशोर कुशवाह,सुल्तान कुशवाह, करन सिंह बघेल,पुष्पेंद्र दिवाकर,सीताराम गोस्वामी, सुभाष गोस्वामी,वीरेंद्र कुशवाह,नाहर सिंह कुशवाह भक्त मौजूद रहे.
रिपोर्ट- आरती यादव